Few Best Lines on Mother in Hindi | Mothers Day WhatsApp Status on Maa

Best 2 Line Happy Mothers Day Status in Hindi Language

 

1) लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!


 

2) ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया


 

3) जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ ‎दीदार‬ किया था,
‎माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था !


 

4) जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!!!


 

5) घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं..!!


 

6) माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !


 

7) मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ…!!!!


 

8) ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं..!!


 

9) हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं,
लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं 😛


 

10 ) मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ
कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं…!!!


 

11) किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी ‪माँ‬ से सीखा है मेने….!!!


 

12) मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।


 

13) जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !


 

14) तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान तेरे आँचल से छोटा आसमान
तूने दुनिया को रखा हैं थाम……   माँ तुझे सलाम…..!!!!!!


 

15) मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
“सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था ।


 

 

 

Cute Attitude Lines on Maa in Hindi From Son

 

1) माँ‬ के लिए क्या ‪शेर‬ लिखूं,
माँ ने ‪मुझे‬ खुद शेर बनाया‬ है.!


 

2) जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ…!!


 

 

 

Painful Sad Lines On Maa | Short Dard Bhare Maa Sms

 

1) “माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा
तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा


 

2) जिस बेटे के पहली बार बोलने पर खुशी से चिल्ला उठी थी जो ‪‎माँ‬,
आज उसी बेटे की एक आवाज पर खामोश हो जाती है…वो।???? माँ

3) तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं,
माँ, मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं…!!

 

4) कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी ‪‎माँ‬ को दे ना पाया,
के जितने सिक्कों से #माँ मेरी नज़र उतारा करती थी..!!

 

5) कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती

 

6) स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ
ये ज़िन्दगी का सफर मुझे बड़ा मुश्किल लगता हैं!

 

7) फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी ‪‎माँ‬ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती…!!!!!!

 

8) मैं सब कुछ ‪भूल‬ सकता हूँ, तुम्हे नहीं माँ
‪मुस्कुराने‬ की वजह ‪सिर्फ‬ तुम हो….!!!!!

 

9) आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने
जो ‪माँ‬ स्कूल जाते वक्त देती थी…..!!!!!!

 

10) जिस घर में ‎माँ‬ की कदर नहीं होती
उस घर में कभी बरकत नहीं होती…!!!

 

11) मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..!!

 

12) कोई बिना ‎माँ‬ के ना हो और माँ बिना घर के ना हो.

 

13) हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है
मजा तो ” माँ ” से मांगे एक रूपये के सिक्के में था…!!!

 

 

 

Motivational Lines on Mother in Hindi Characters

 

1) माँ ईश्वर का दिया मूल्यवान और दुर्लभ उपहार हैं।

 

2) माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता।

 

3) माँ की अवज्ञा करना सबसे बड़ा अपराध हैं।

 

4) माँ के कदमों तले स्वर्ग हैं, माँ का आशीर्वाद जीवन की सफलता हैं।

 

5) माँ ममता की अनमोल दास्तान है, जो हर दिल पर अंकित हैं।

 

6) कभी न उस घर में सूनापन हो, वो जिन घरो में ‎माँ‬ के चरण है.

 

7) ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे।

 

8) ईश्वर के बाद तुम ही पहली देवीय शक्ति हो माँ !

 

9) हर इंसान अपनी चाहत को चाहता है, पत्नी को प्यार करता है, लेकिन माँ को पूजता है !

 

10) माँ के आँचल में वक़्त भी ठहर जाता है !

Comments

Popular posts from this blog

Mothers Day Quotes | Best Lines for Mother

Heart Touching Sad Mothers Day Shayari in Hindi with Image

Friendship Shayari