Birthday wishes
हर कदम आपके होठों पे हसी हो,हर पल आपके दिल में खुशी हो,सितारे भी जमीन पर आकर आपको घेर लेऐसी चांद की तरह चमकती आपकी जिंदगी हो.मुबारक हो आपको यह जनमदिन.
"हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
जिससे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन.
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको यह जन्मदिन."
"तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब डू,
अपने यार को क्या तोहफा डू.
कोई अछा सा फूल होता तो मँगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब डू.
जन्मदिन मुबारक़ हो."
"बहुत दूर है तुमसे, पर दिल तुम्हारे पास है.
जिस्म पड़ा है यहा, पर रूह तुम्हारे पास है.
जन्मदिन है तुम्हारा, पर जशन हमारे पास है.
जुड़ा है एक-दूसरे से हम, पर फिर भी तुम हमारे पास हो और हम तुम्हारे पास है "
Comments
Post a Comment